कोरोना वायरस / हर मोर्चे पर पुलिस मुस्तैद, रायसेन के पुलिसकर्मी खुद तैयार कर रहे मास्क और ग्लब्स

सम्भाग के जिलों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की रोज अच्छी खबर आ रही है। ऐसी ही एक खबर रायसेन की भी है जहां मास्क की कमी का हल पुलिस ने अपने ही स्तर पर निकाल लिया है। पुलिस लाइन में खुद महिला पुलिस कर्मचारी अपने हाथों से मास्क और ग्लब्स तैयार कर रही हैं। 



महिला पुलिस ने इसके लिए 28 मार्च से काम शुरू कर मात्र 10 दिनों में 2000 से अधिक कपड़े के मास्क और 450 से अधिक ग्लब्स तैयार कर लिए हैं। इस काम में छह महिला पुलिस कर्मचारी लगी हुई है। जो रोज ही पुलिस लाइन में 10 से 12 घंटे तक रोज काम कर रही हैं। पुलिस लाइन के टेलर रामनारायण के साथ तृप्ति नामदेव, पिंकी पाल, सुषमा, श्वेता मिश्रा, राजश्री राय, आरती बछानिया, चंचल चौहान, शीतल मेहर, नेहा पटेल ये जिम्मेदारी निभा रही हैं।


जगह-जगह जाकर बांटे जा रहे मास्क: - एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि पुलिस लाइन मेें 6 महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा मास्क बनाने का काम किया जा रहा है। जिससे पुलिस कर्मचारियों को मास्क मिल जाएं । शहर सहित जिले भर में इन दिनों पुलिस कर्मचारी और अधिकारी टोटल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं । वे शहर के अंदर, बाहर और जिले की सीमाओं पर तैनात हैं। इस दौरान उनके संपर्क में कई लोग आते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है।



Popular posts
भोपाल में कोरोना / अब तक 92 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई
आदेश / अब रेलवे काेच फैक्ट्री में बनेंगे अस्पतालों में उपयाेग आने वाले पलंग और वेंटिलेटर्स
कोरोनावायरस / पति संक्रमित, पत्नी ने रो-रोकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कहा- भोपाल के एम्स में नहीं मिल रहा इलाज
कोरोना / जिला प्रशासन का होम डिलीवरी का दावा हवा में: ऑनडोर और रिलायंस स्टोर में फोन नहीं उठ रहे, बैरसिया में एक दुकान पर किराना ही नहीं बिकता